नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) से जुड़े मुद्दे संभालने वाले वित्त मंत्रालय के कुछ पूर्व अधिकारियों को सम्मन किया है। उल्लेखनीय है कि निदेशालय INX मीडिया सौदे में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच कर रहा है जिसमें पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम जांच के दायरे में हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कम से कम चार पूर्व अधिकारियों को पूछताछ के लिए सम्मन किया है। एक बार वह गवाही दे दें तो उनके बयान को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत रिकॉर्ड किया जाएगा।
इन अधिकारियों में से कुछ को एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूछताछ के लिए सम्मन किया गया है और कुछ को INX मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इसके अलावा निदेशालय INX मीडिया के पूर्व निदेशक पीटर मुखर्जी से आज फिर मुंबई जेल में पूछताछ करेगा। मुखर्जी शीना बोरा हत्या मामले में जेल में हैं। ED ने उनसे पिछले साल भी पूछताछ की थी।
Latest Business News