नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को धनशोधन रोधी कानून से जुड़े एक मामले में रैनबैक्सी ग्रुप के पूर्व प्रर्वतकों मालविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज होने के बाद यह छापे मारे गए हैं। एजेंसी की इस कार्रवाई को सिंह बंधुओं के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों और उसके बाद उनके कारोबार के पतन से जोड़कर देखा जा रहा है।
Latest Business News