A
Hindi News पैसा बिज़नेस आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कार्ति चिदंबरम को फिर समन जारी किया

आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कार्ति चिदंबरम को फिर समन जारी किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया समन जारी किया है।

Kari Chidambaram- India TV Paisa Kari Chidambaram

नई दिल्ली प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मंगलवार के लिए जारी एजेंसी के दूसरे समन पर कार्ति चिदंबरम के अधिकृत प्रतिनिधि मंगलवार को एजेंसी के समक्ष पेश हुए और उसके सवालों का जवाब दिया।

चूंकि एजेंसी को और स्पष्टीकरण चाहिए इसलिए ईडी ने कार्ति को एक और समन जारी कर उसके समक्ष व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिकृत प्रतिनिधि के जरिये 18 जनवरी को पेश होने को कहा है। पहला समन 11 जनवरी के लिए था। उस समय कार्ति के कानूनी प्रतिनिधि एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे।

पिछले सप्ताह ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे से संबंधित एक अलग मनी लांड्रिंग मामले में कार्ति और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्ति और अन्य के खिलाफ पिछले साल मई में मामला दर्ज किया था।

Latest Business News