A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी के बाद 100 करोड़ का कैश जमा कराने वाली कंपनी की संपत्ति जब्त, शेल कंपनियां चलाने का आरोप

नोटबंदी के बाद 100 करोड़ का कैश जमा कराने वाली कंपनी की संपत्ति जब्त, शेल कंपनियां चलाने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय ने कालेधन को लेकर छापेमारी को बढ़ाया है, दो दिन पहले ही निदेशालय ने उड़ीसा में बालासोर एलायज लिमिटेड की 244.89 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है

ED attaches asset of company which deposited Rs 100 crore...- India TV Paisa Image Source : PTI ED attaches asset of company which deposited Rs 100 crore cash post demonetization

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बड़ी मात्रा में कैश जमा कराने वाली कंपनी राजेश्वर एक्सपोर्ट्स पर प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। निदेशालय ने इस कंपनी से जुड़े रितेश और अमृतलाल जैन की 58.16 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इन दोनो पर आरोप है कि कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए यह बड़ी संख्या में शेल कंपनियों को चलाते थे। आरोप है कि नोटबंदी के दौरान राजेश्वर एक्सपोर्ट्स ने करीब 100 करोड़ रुपए कैश की रकम जमा कराई थी।

हाल के दिनों में प्रवर्तन निदेशालय ने कालेधन को लेकर छापेमारी को बढ़ाया है, दो दिन पहले ही निदेशालय ने उड़ीसा में बालासोर एलायज लिमिटेड की 244.89 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा 15 दिसंबर को गुजरात में पनामा पेपर मामले में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की 48.87 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। 

Latest Business News