नई दिल्ली। मांग में कमी के कारण चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान देश में शुल्क भुगतान के साथ होने वाला सोने का आयात 31.56 प्रतिशत गिरकर 168 टन पर आ गया। सोना एवं चांदी का परिशोधन करने वाली कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी ने यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 245.50 टन सोना का आयात किया गया था। इसमें 158 टन सर्राफा तथा 87.5 टन स्वर्णयुक्त कच्ची सामग्रियां शामिल थीं। अभी सर्राफा पर 10 प्रतिशत तथा स्वर्णयुक्त कच्ची सामग्रियों पर 9.35 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश खोसला ने बताया कि शुल्क भुगतान वाले सोना आयात में सर्राफा और स्वर्णयुक्त कच्ची सामग्रियां शामिल होती हैं। सोने से लेकर शेयर बाजार में मांग में कमी आने से यह आयात कम हुआ है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आलोच्य अवधि के दौरान 168 टन सोना आयात में 70 टन सर्राफा और 98 टन स्वर्णयुक्त कच्ची सामग्रियां शामिल हैं।
Latest Business News