हैदराबाद। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड एकल खुराक वाले रूसी कोविड-19 टीका स्पुतनिक लाइट के तीसरे चरण का परीक्षण आंकड़ा भारतीय दवा नियामक को अगले महीने सौंप सकती है। साथ ही कंपनी दो समूह में 2 से 18 वर्ष के बच्चों में टीका का परीक्षण करने की तैयारी कर रही है।
डॉ.रेड्डीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एपीआई और सेवाएं) दीपक सपरा ने कहा कि दवा निर्माता कंपनी स्पुतनिक वी को बूस्टर खुराक के रूप में पेश करने पर परीक्षण करने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के साथ चर्चा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉ रेड्डीज स्पुतनिक वी की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार के साथ चर्चा करने की कोशिश कर रही है।
कंपनी निजी क्षेत्र में टीके की खरीद में देख कमी रही है। सपरा ने कहा, ‘‘जहां तक स्पुतनिक लाइट का संबंध है, हम अपने क्लिनिकल परीक्षण की प्रक्रिया में हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हम नवंबर महीने में डीसीजीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।’’
उन्होंने डिजिटल तरीके से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहां तक बूस्टर खुराक के रूप में स्पुतनिक के इस्तेमाल की बात है, हमने अपने प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दे दिया है। हम डीसीजीआई के साथ स्पुतनिक बूस्टर खुराक के परीक्षण शुरू करने के लिए चर्चा कर रहे हैं।
Latest Business News