A
Hindi News पैसा बिज़नेस रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई अंत तक आ सकती है भारत, डॉ रेड्डी ने जताई उम्मीद

रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई अंत तक आ सकती है भारत, डॉ रेड्डी ने जताई उम्मीद

डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आ जाएगी।

<p>रूस की कोविड-19...- India TV Paisa Image Source : AP रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई अंत तक आ सकती है भारत, डॉ रेड्डी ने जताई उम्मीद 

हैदराबाद। डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आ जाएगी। कंपनी को भारतीय दवा नियामक से स्पूतनिक वी के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। डॉ रेड्डी और आरडीआईएफ ने सितंबर 2020 में स्पूतनिक वी के चिकित्सकीय ​​परीक्षणों के लिए एक समझौता किया था। कंपनी के पास भारत में इस वैक्सीन की 12.5 करोड़ खुराकों के वितरण का अधिकार है। 

डॉ रेड्डी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम पहली खेप को चालू तिमाही में आयात करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी पूरी कोशिश है कि ये मई के अंत तक आ जाए।’’ आरडीआईएफ के सीईओ किरील दिमित्रिव ने हाल में एक आभासी संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इस गर्मी तक भारत में पांच करोड़ से अधिक स्पूतनिक वैक्सीन विनिर्मित हो जाएंगी। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

दिल्ली में 18+ वालों को फ्री लगाई जाएगी वैक्सीन

देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही है। इसबीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है दिल्ली में 18+ वालों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना का जबरदस्त कहर छाया हुआ है, इस कोरोना काल में सबको लग रहा है कि समाधान इसका वैक्सीन ही है, दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी, कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द बड़े स्तर पर लोगों को वैक्सिनेट किया जाए, इसका प्लान तैयार का जा रहा है। 1.34 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने की मंजूरी दी गई है, कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द खरीदकर इसे लोगों को लगाया जाए।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

CoWIN वेब पोर्टल पर दिखेंगी कोरोना वैक्सीन की कीमतें

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 से रोकथाम के लिए टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए आपको कोविन (CoWIN) वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना और वैक्सीनेशन के लिए समय लेना जरूरी होगा क्योंकि शुरुआत में टीकाकरण केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन कराने की परमिशन नहीं है। इसके अलावा अब आपको कोविन पोर्टल पर एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन के प्रकार और उनकी कीमतें भी दिखेगी ताकि नागरिक पंजीकरण के समय अपनी सुविधानुसार चयन कर सकें। बता दें कि इसबार सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दी है। अगले महीने से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत टीका निर्माता अपनी केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं (सीडीएल) से हर महीने जारी खुराकों की 50 प्रतिशत आपूर्ति केंद्र सरकार को देंगे और बाकी 50 प्रतिशत आपूर्ति को वे राज्य सरकारों को तथा खुले बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे। आइए आपको बताते हैं 1 मई से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज के तहत आप कैसे 18 साल से ज्यादा आयु के लोग कैसे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन।

Latest Business News