A
Hindi News पैसा बिज़नेस डीपी वर्ल्‍ड करेगी भारत में और एक अरब डॉलर का निवेश, बर्बाद होने से बचेंगे गेहूं, फल और सब्जियां

डीपी वर्ल्‍ड करेगी भारत में और एक अरब डॉलर का निवेश, बर्बाद होने से बचेंगे गेहूं, फल और सब्जियां

बंदरगाहों का परिचालन करने वाली दुनिया की बड़ी कंपनी डीपी वर्ल्‍ड ने भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे में एक अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है।

डीपी वर्ल्‍ड करेगी भारत में और एक अरब डॉलर का निवेश, बर्बाद होने से बचेंगे गेहूं, फल और सब्जियां- India TV Paisa डीपी वर्ल्‍ड करेगी भारत में और एक अरब डॉलर का निवेश, बर्बाद होने से बचेंगे गेहूं, फल और सब्जियां

सुलयेम ने भारत और चीन की तुलना करते हुए कहा कि वैसे तो ये दो सबसे बड़ी आबादी वाले देश हैं, लेकिन सामुद्रिक परिवहन परिचालन की स्तर में दोनों के बीच बड़ा फर्क है। चीन सालाना 10 करोड़ कंटेनर कार्गो का परिचालन करता है जबकि भारत में यह अभी बमुश्किल एक करोड़ कंटेनर तक पहुंचा है।

Latest Business News