नई दिल्ली। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स की जांच हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने रिंगिंग बेल्स से उसके बहुचर्चित ‘फ्रीडम 251’ मोबाइल फोन के मार्केटिंग के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है। भाजपा सांसद किरिट सोमैया के अनुसार मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से कंपनी की विश्वसनीयता जांचने को कहा है। दूसरी ओर आज लगातार दूसरे दिन भी लोग फोन की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। गुरुवार को सर्वर डाउन होने के बाद कंपनी ने दावा किया था कि वह 24 घंटे के अंदर दोबारा बुकिंग शुरू करेगी।
#Freedom251 Telecom Ministry called clarification for marketing without BIS certifications & also asked UP Govt to check Bonafide of Company
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) February 18, 2016
रिंगिंग बेल्स पर कसेगा शिकंजा, संदेह के घेरे में कंपनी
सोमैया ने ट्विटर पर लिखा है, टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने बिना बीआईएस प्रमाणन के ‘फ्रीडम 251’ के मार्केटिंग को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से कंपनी की विश्वसनीयता जांचने को कहा गया है। भाजपा सांसद ने इस बारे में टेलीकॉम मिनिस्ट्री, टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई, उपभोक्ता मामलात मंत्रालय, सेबी, कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री, आरबीआई और राज्य सरकारों से संपर्क किया था। रिंगिंग बेल्स 251 रुपए में स्मार्टफोन की पेशकश कर अचानक ही चर्चा में आई है। सोमैया के ट्वीट से जुड़े सवालों पर टेलीकॉम मिनिस्ट्री कोई टिप्पणी नहीं ली जा सकी।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
क्या हुआ था गुरुवार को
251 रुपए वाले स्मार्टफोन की बुकिंग कंपनी ने गुरुवार को सुबह 6 बजे शुरू की, लेकिन कुछ मिनटों में ही वेबसाइट क्रैश हो गई। इसके बाद कंपनी ने दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग 24 घंटे के लिए बंद कर दी। 18 फरवरी को 12 बजे के आसपास कंपनी ने कहा कि हर सेकेंड करीब 6 लाख लोग वेबसाइट पर बुकिंग की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से सर्वर डाउन हो गया। हम इस फोन की बुकिंग 24 घंटे के अंदर दोबारा शुरू करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है।
Latest Business News