नई दिल्ली। घरेलू हवाई यातायात में इस साल जून में लगभग 21 फीसदी की वृद्धि हुई। इस तरह से घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार 23वें महीनें दहाई अंक की वृद्धि देखने को मिली है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार जून 2016 में 11 घरेलू विमानन कंपनियों ने कुल मिलाकर 79.76 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया, जो कि अपेक्षाकृत 20.81 फीसदी अधिक है। जून 2015 में यह संख्या 66.01 लाख रही थी।
इस दौरान इंडिगो के यात्रियों की संख्या सबसे अधिक 30.23 लाख रही। उसके बाद जेट एयरवेज ने कुल 15.23 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। वहीं आलोच्य महीने में एयर इंडिया के घरेलू यात्रियों की संख्या 12.37 लाख तथा स्पाइसजेट के यात्रियों की संख्या 11.27 लाख रही। आंकड़ों के अनुसार हालांकि आलोच्य जून महीने में यात्री लोड फैक्टर अपेक्षाकृत कम रहा।
यह भी पढ़ें- दुनिया के 36 और देशों को मिलेगी ई-वीजा सुविधा, पर्यटन मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश
यह भी पढ़ें- जून के दौरान विदेशी पर्यटक की संख्या बढ़कर हुई 5.50 लाख, सबसे अधिक अमेरिकी नागरिक आए भारत
Latest Business News