नयी दिल्ली। रियल्टी कंपनी डीएलएफ कुछ व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री कर दो हजार करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने निवेशकों के समक्ष एक प्रस्तुति में इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि वह इन भूखंडों को मौजूदा संयुक्त उपक्रमों के साझेदारों अथवा नये साझेदारों को बेचेगी। कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही के अंत तक उसके ऊपर 4,866 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज बकाया था। इन सौदों से उसे कर्ज कम करने में मदद मिलेगी।
डीएलएफ ने कहा कि वह निकट भविष्य में कर्ज और कम करने के लिये प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा, ‘‘मौजूदा साझेदारों अथवा नये साझेदारों को कुछ व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री कर करीब 1,750 करोड़ रुपये से दो हजार करोड़ रुपये तक जुटाये जा सकते हैं।’’ उसने कहा कि इसके अलावा मौजूदा संयुक्त उपक्रमों को भूखंड हस्तांतरित कर 700- 800 करोड़ रुपये जुटाये जा सकते हैं, यह कर्ज और कम करने में मदद करेगा।
Latest Business News