A
Hindi News पैसा बिज़नेस केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ते में की दो फीसदी की बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ते में की दो फीसदी की बढ़ोतरी

दिवाली के मौके पर मोदी सरकार ने केंद्र कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली तोहफा दिया है। सरकार ने 2 फीसदी DA बढ़ाने को को मंजूरी दे दी है।

Cabinet Decisions: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी- India TV Paisa Cabinet Decisions: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट ने केंद सरकार के कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने को को मंजूरी दे दी है। यह 1 जुलाई से प्रभावी होगा। सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें : इस धनतेरस Gold की ऐसे करें खरीदारी, गहनों और ETF से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न

कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

  • आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को क्रमश: दो प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) तथा महंगाई राहत देने के प्रस्ताव भी शामिल था।
  • कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को उनकी कमाई पर महंगाई के प्रभाव कम करने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है।

तस्वीरों में जानिए कैसे पता करें अपना PF बैलेंस

PF account gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : सायरस मिस्त्री ने फोड़ा ई-मेल ‘बम’, कहा- नैनो से हुआ 1000 करोड़ का घाटा, एयरएशिया डील में भी हुए बड़े घपले

इससे पहले, सरकार ने इस वर्ष की शुरुआत में महंगाई भत्ता (DA) मूल वेतन का 6 प्रतिशत बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। बाद में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से इसका विलय मूल वेतन में कर दिया गया। दूसरी तरफ, कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के बाद महंगाई भत्ते (DA) को लेकर फॉर्मूले में भी बदलाव होना चाहिए।

Latest Business News