A
Hindi News पैसा बिज़नेस डिश टीवी का चौथी तिमाही का मुनाफा 14 गुना के उछाल से 482 करोड़ रुपए पर

डिश टीवी का चौथी तिमाही का मुनाफा 14 गुना के उछाल से 482 करोड़ रुपए पर

डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 14 गुना बढ़कर 482.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

डिश टीवी का चौथी तिमाही का मुनाफा 14 गुना बढ़ा, हुआ 482 करोड़ रुपए का लाभ- India TV Paisa डिश टीवी का चौथी तिमाही का मुनाफा 14 गुना बढ़ा, हुआ 482 करोड़ रुपए का लाभ

नई दिल्ली। डीटीएच सेवा प्रदाता डिश टीवी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 14 गुना बढ़कर 482.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 402.90 करोड़ रुपए के कर खर्च के टलने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 34.94 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन से शुद्ध आय 9.57 फीसदी बढ़कर 797.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 727.7 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) 174 रुपए रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 172 रुपए रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 692.42 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3.14 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3,050.72 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,679.51 करोड़ रुपए रही थी।

यह भी पढ़ें- “Think Different”: मॉर्गन स्टेनली का अनुमान, एप्पल के इतिहास में पहली बार घटेगी आईफोन की बिक्री

Latest Business News