A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, अप्रैल-जनवरी में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 19% वृद्धि के साथ 6.95 लाख करोड़

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, अप्रैल-जनवरी में डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 19% वृद्धि के साथ 6.95 लाख करोड़

चालू वित्‍त वर्ष के पहले दस महीने यानि अप्रैल से लेकर जनवरी के दौरान डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में 19.3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

modi government- India TV Paisa modi government

नई दिल्‍ली। आम बजट 2018 से भले ही आम जनता को ज्‍यादा खुशी न मिली हो लेकिन बजट के बाद मोदी सरकार के लिए एक खुशखबरी जरूर आई है। चालू वित्‍त वर्ष के पहले दस महीने यानि अप्रैल से लेकर जनवरी के दौरान डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन में 19.3 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इस दौरान सरकार को 6.95 लाख करोड़ रुपए डायरेक्‍ट टैक्‍स के रूप में मिले हैं।

वित्‍त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले साल की समान अवधि की मुकाबले इस साल अप्रैल-जनवरी के दौरान कॉरपोरेट इनकम टैक्‍स के लिए शुद्ध कलेक्‍शन में 19.3 प्रतिशत और व्‍यक्तिगत इनकम टैक्‍स कलेक्‍शन में 18.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

शुद्ध डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 6.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है जो वित्‍त वर्ष 2017-18 के लिए डायरेक्‍ट टैक्‍स के संशोधित अनुमान का 69.2 प्रतिशत है। चालू वित्‍त वर्ष के लिए डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन का संशोधित अनुमान 10.05 लाख करोड़ रुपए है।

वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2017 से लेकर जनवरी 2018 के दौरान कुल 1.26 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया है। इस प्रकार देखा जाए तो चालू वित्‍त वर्ष के पहले दस माह में सकल डायरेक्‍ट टैक्‍स कलेक्‍शन 13.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ 8.21 लाख करोड़ रुपए है।

Latest Business News