नई दिल्ली। इस सप्ताह दिलीप बिल्डकॉन और एस पी अपैरल्स अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में उतरेंगी। इन दोनों कंपनियों की बाजार से 1,100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। दिलीप बिल्डकॉन का आईपीओ 1-3 अगस्त तक जबकि एस पी अपैरल्स का आईपीओ 2-4 अगस्त के दौरान खुला रहेगा।
इन आईपीओ के जरिए पेशकश वाले इक्विटी शेयरों को बीएसई व एनएसई में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव है। बुनियादी ढांचा कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 214-219 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी मूल्य दायरे के उपरी स्तर पर 654 करोड़ रुपए तक जुटा सकती है। कंपनी इस निर्गम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल रिणों के पुनर्भुगतान और अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
निर्गम के लिए एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल होल्डिंग्स, जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्युरिटीज व पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेस को लीड प्रबंधक नियुक्त किया गया है। वहीं एस पी अपैरल्स ने अपने निर्गम के लिए कीमत दायरा 258-268 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इस निर्गम से 456 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। आईपीओ का प्रबंधन मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स व सेंट्रम कैपिटल करेंगी।
Latest Business News