A
Hindi News पैसा बिज़नेस डिजिटल इन्फ्रा क्षेत्र में है सुनहरा भविष्‍य, पांच-सात साल में 2.5 करोड़ नौकरियों का होगा सृजन

डिजिटल इन्फ्रा क्षेत्र में है सुनहरा भविष्‍य, पांच-सात साल में 2.5 करोड़ नौकरियों का होगा सृजन

डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को सरकार भविष्‍य में सबसे बेहतर क्षेत्र मान रही है। सरकार का मानना है कि अगले पांच से सात साल में 2.5 करोड़ नौकरियों का सृजन होगा।

डिजिटल इन्फ्रा क्षेत्र में है सुनहरा भविष्‍य, पांच-सात साल में 2.5 करोड़ नौकरियों का होगा सृजन- India TV Paisa डिजिटल इन्फ्रा क्षेत्र में है सुनहरा भविष्‍य, पांच-सात साल में 2.5 करोड़ नौकरियों का होगा सृजन

बेंगलुरु। डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को सरकार भविष्‍य में सबसे बेहतर क्षेत्र मान रही है। सरकार का मानना है कि अगले पांच से सात साल में 2.5 करोड़ नौकरियों का सृजन होगा। दूरसंचार सचिव अरुणा सुदंरराजन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को कहा इंटरनेट आफ थिंग्स अकेले एक से डेढ़ करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करेगी। ऐसे में डिजिटल ढांचागत क्षेत्र में अगले पांच से सात साल में 2.5 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकेंगे।

आईओटी इंडिया कांग्रेस के मौके पर उन्होंने कहा, आप परिदृय को देखें। हम अपने 90 प्रतिशत उपकरणों का विदेशों से आयात कर रहे हैं। हम अभी भी लाखों वाईफाई हॉटस्पॉट की जरूरत होगी। क्लाउड आधारित दूरसंचार सेवाओं में भी जरूरत है। कई स्टार्टअप्स इन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक नौकरियों का सवाल है, इसमें काफी संभावनाएं हैं। हमें इन नए क्षेत्रों में लोगों को कुशल बनाने की जरूरत है।

 यह पूछे जाने पर कि क्या स्पेक्ट्रम नीलामी इस साल होगी, सुंदरराजन ने कहा कि यह भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, ट्राई ने विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू की है। देखते हैं वहां से क्या निकलकर आता है। कई बार वे विचार विमर्श तेजी से पूरा करते हैं। यह काम कई बार दो महीने में हो जाता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि उन्हें उद्योग से क्या विचार मिलते हैं।

Latest Business News