A
Hindi News पैसा बिज़नेस डीजल 44 पैसे और पेट्रोल 1 पैसा हुआ महंगा, इन 5 शहरों में अब रोज बदलेंगे दाम

डीजल 44 पैसे और पेट्रोल 1 पैसा हुआ महंगा, इन 5 शहरों में अब रोज बदलेंगे दाम

ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार रात 12 बजे से डीजल की कीमतों में 44 पैसे की बढ़ोत्‍तरी कर दी है। वहीं पेट्रोल के दाम में 1 पैसे का इजाफा किया गया है।

डीजल 44 पैसे और पेट्रोल 1 पैसा हुआ महंगा, इन 5 शहरों में अब रोज बदलेंगे दाम- India TV Paisa डीजल 44 पैसे और पेट्रोल 1 पैसा हुआ महंगा, इन 5 शहरों में अब रोज बदलेंगे दाम

नई दिल्‍ली। आम लोगों को अप्रैल के आखिरी दिन महंगाई का नया झटका लगा है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार रात 12 बजे से डीजल की कीमतों में 44 पैसे की बढ़ोत्‍तरी कर दी है। वहीं पेट्रोल के दाम में 1 पैसे का इजाफा किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.09 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 57.35 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी।

पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब ईंधन की कीमतों में वृद्धि की गई है। इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। वहीं एक अप्रैल की रात से सरकार ने देश में पेट्रोल व डीजल के दाम दाम में भारी कमी की थी। तब पेट्रोल 3.77 रुपए प्रति लीटर व डीजल 2.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया गया था। यह भी पढे़: खुल गया पेट्रोलपंप पर पेट्रोल और डीजल की चोरी का बड़ा राज, ये हैं बचने के तरीका

भारत की बड़ी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से रोजाना पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल के रेट बदलने की प्लानिंग कर रही हैं। यह सबसे पहले देश के पांच शहरों में लागू किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 1 मई से साउथ के पुडुचेरी और वाईजेग (विशाखापट्टनम) में, वेस्ट के उदयपुर में, ईस्ट के जमशेदपुर में और नॉर्थ इंडिया के चंडीगढ में इस प्लानिंग पर अमल किया जा सकता है। यह भी पढे़: सावधान! पेट्रोल भरवाते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, हो सकता हैं बड़ा नुकसान

Latest Business News