A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल-डीजल: 68 रुपए के नीचे आया डीजल, लगातार 13 दिन से भाव में कटौती

पेट्रोल-डीजल: 68 रुपए के नीचे आया डीजल, लगातार 13 दिन से भाव में कटौती

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए भाव के मुताबिक 13 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों 1.85 रुपए और डीजल की कीमतों में 1.36 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई है। रविवार को दिल्ली में डीजल के दाम 15 पैसे और पेट्रोल के दाम 20 पैसे कम हुए हैं

Diesel falls below Rs 68 a litre in Delhi on Monday as oil companies cut prices for 13th day- India TV Paisa Diesel falls below Rs 68 a litre in Delhi on Monday as oil companies cut prices for 13th day

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी को देखते हुए देश की तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती कर रही हैं। सोमवार को लगातार 13वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए भाव के मुताबिक 13 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों 1.85 रुपए और डीजल की कीमतों में 1.36 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई है। रविवार को दिल्ली में डीजल के दाम 15 पैसे और पेट्रोल के दाम 20 पैसे कम हुए हैं।

लगातार हुई कटौती के बाद अब दिल्ली में डीजल का दाम 68 रुपए प्रति लीटर के नीचे आ गया है, सोमवार को दिल्ली मे डीजल का दाम 67.95 रुपए, कोलकाता में 70.50 रुपए, मुंबई में 72.35 रुपए और चेन्नई में 71.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली से सटे NCR के बाकी शहरों में भी डीजल सस्ता हो गया है, सोमवार को फरीदाबाद में इसका दाम 69.07 रुपए, गुरुग्राम में 68.85 रुपए, नोएडा में 68.14 रुपए और गाजियाबाद में 68.01 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया।

पेट्रोल की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम घटकर 76.58 रुपए, कोलकाता में 79.25 रुपए, मुंबई में 84.41 रुपए और चेन्नई में 79.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली से सटे NCR के बाकी शहरों की बात करें तो सोमवार को फरीदाबाद में दाम 77.35 रुपए, गुरुग्राम में 77.11 रुपए, नोएडा में 77.42 रुपए और गाजियाबाद में 77.30 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया।

पिछले करीब 2 हफ्ते से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों निचले स्तर पर बनी हुई है जिस वजह से तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने में मदद मिली है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी कच्चे तेल का भाव घटकर 65 डॉलर और ब्रेंट क्रूड का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। जून के पहले हप्ते में तेल कंपनियों को रुपए में आई मजबूती से भी तेल के दाम घटाने में मदद मिली थी लेकिन शुक्रवार को रुपए में 38 पैसे की भारी गिरावट आई है, ऐसे में आगे चलकर तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती थम सकती है।

Latest Business News