नई दिल्ली। विमानन नियामक संस्था डीजीसीए ने कोरोना संकट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन से टिकट कैंसिल करने पर लिया जाने वाला शुल्क माफ करने को कहा है। दरअसल वायरस संकट को देखते हुए कई देशों में आवाजाही पर रोक लग गई है। वहीं सरकारें भी लोगों से बेवजह यात्रा करने से बचने की सलाह दे रही हैं। इस वजह से लोगों को अपनी यात्राएं रद्द करनी पड़ रही है।
यात्रियों को हो रहे नुकसान की वजह से डीजीसीए ने सलाह दी है कि एयरलाइन या तो टिकट रद्द करने पर लगने वाला शुल्क माफ करें या फिर यात्रियों के हित में कोई दूसरा विकल्प दें। एक सर्कुलर में डीजीसीए ने कहा कि यात्रियों की मुश्किल देखते हुए एयरलाइन उनकी सहूलियत के लिए कोई कदम उठा सकती है। ये सर्कुलर भारत से या भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन को भेजा गया है।
Latest Business News