A
Hindi News पैसा बिज़नेस CSE: चार बार सूखे के बाद भी मजबूती से खड़ी है इंडियन इकोनॉमी, ग्रोथ के सामने मंदी भी बेअसर

CSE: चार बार सूखे के बाद भी मजबूती से खड़ी है इंडियन इकोनॉमी, ग्रोथ के सामने मंदी भी बेअसर

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम का मानना है कि इंडियन इकोनॉमी दुनिया की दूसरी अर्थव्‍यवस्‍थाओं के मुकाबले कहीं अधिक मजबूती के साथ खड़ी है।

CSE: चार बार सूखे के बाद भी मजबूती से खड़ी है इंडियन इकोनॉमी, ग्रोथ के सामने मंदी भी बेअसर- India TV Paisa CSE: चार बार सूखे के बाद भी मजबूती से खड़ी है इंडियन इकोनॉमी, ग्रोथ के सामने मंदी भी बेअसर

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम का मानना है कि इंडियन इकोनॉमी दुनिया की दूसरी अर्थव्‍यवस्‍थाओं के मुकाबले कहीं अधिक मजबूती के साथ खड़ी है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया भर में मंदी के चलते वैश्विक मांग में कमी तथा चार बार सूखा पड़ने के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

केंद्र और राज्‍य स्‍तर पर मजबूत हुई राजकोषीय स्थिति

अपने ट्विटर अकाउंट पर सुब्रमण्यम ने कहा कि पूंजी और कृषि में खर्च की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। केंद्र और राज्य स्तर पर राजकोषीय स्थिति मजबूत हुई है तथा अप्रत्यक्ष कर दक्षता सुधरी है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, वैश्विक स्तर पर मांग में कमी तथा चार सूखों के बाद भी भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। भारत ने 2015 में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है।

कांग्रेस के निशाने पर सरकार

इससे पहले कांग्रेस ने आर्थिक मोर्चे पर सरकार की विफलता के लिए उसे आड़े हाथ लिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुये कहा कि वर्ष 2015-16 में सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: वृद्धि 7 से 7.3 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी जो कि इससे पिछले साल के बराबर अथवा उससे कम होगी।

Latest Business News