A
Hindi News पैसा बिज़नेस टाटा टेलीसर्विसेज, टेलीनॉर और रिलायंस जियो सहित पांच कंपनियों को दूरसंचार विभाग भेजेगा नोटिस, वसूलेगा 2,578 करोड़ रुपए

टाटा टेलीसर्विसेज, टेलीनॉर और रिलायंस जियो सहित पांच कंपनियों को दूरसंचार विभाग भेजेगा नोटिस, वसूलेगा 2,578 करोड़ रुपए

दूरसंचार विभाग टाटा टेलीसर्विसेज, टेलीनॉर और रिलायंस जियो सहित पांच दूरसंचार कंपनियों को नोटिस जारी करेगा। इन कंपनियों से विभाग को 2,578 करोड़ रुपए की वसूली करनी है।

Telecom Department- India TV Paisa Telecom Department

नई दिल्ली दूरसंचार विभाग टाटा टेलीसर्विसेज, टेलीनॉर और रिलायंस जियो सहित पांच दूरसंचार कंपनियों को नोटिस जारी करेगा। इन कंपनियों से विभाग को 2,578 करोड़ रुपए की वसूली करनी है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने इन कंपनियों द्वारा अपनी आय को कम कर दिखाने का खुलासा किया था।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि CAG ने इस महीने अपनी रिपोर्ट में इन कंपनियों द्वारा अपनी आमदनी को कम कर दिखाने का खुलासा किया है। इसी के मद्देनजर दूरसंचार विभाग इन कंपनियों से 2,578 करोड़ रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी करेगा।

CAG की 19 दिसंबर को संसद में पेश रिपोर्ट के अनुसार टाटा टेलीसर्विसेज, टेलीनॉर, वीडियोकॉन टेलीकॉम, क्‍वाडरेंट (वीडियोकॉन समूह की कंपनी) और रिलायंस जियो ने अपनी आय को 14,800 करोड़ रुपए कम कर दिखाया है जिससे विभाग को 2,578 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ।

CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को इन कंपनियों ने लाइसेंस शुल्क में 1,015.17 करोड़ रुपए की कम राशि अदा की। इसी तरह स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क के रूप में 511.53 करोड़ रुपए का कम भुगतान किया गया। इसके अलावा 1,052 करोड़ रुपए भुगतान में विलंब का ब्याज है।

सरकार को टाटा टेलीसर्विसेज से 1,893.6 करोड़ रुपए, टेलीनॉर से 603.75 करोड़ रुपए, वीडियोकॉन से 48.08 करोड़ रुपए, क्वाडरेंट से 26.62 करोड़ रुपए तथा जियो से 6.78 करोड़ रुपए वसूल करने हैं। सूत्र ने कहा कि इन कंपनियों को जनवरी में नोटिस भेजे जा सकते हैं।

Latest Business News