यूनियन बैंक के साथ विलय की कोई बातचीत नहीं - देना बैंक
देना बैंक ने संभावित विलय के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किसी बातचीत से इनकार किया है। देना बैंक के CMD अश्वनी कुमार ने यह जानकारी दी।
Manish Mishra Feb 14, 2017, 20:01:22 IST
कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने संभावित विलय के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किसी बातचीत से आज इनकार किया। देना बैंक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार ने यह जानकारी दी तथा कहा कि उन्हें फिलहाल ब्याज दरों में और कटौती की संभावना नहीं दिखती है।
कुमार ने कहा
यूनियन बैंक और हमारे बीच विलय को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।
- ब्याज दर परिदृश्य के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें कोष की सीमांत लागत आधारित उधारी दर (MCLR) में और कटौती की अभी संभावना नजर नहीं आ रही है।
- उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि और कटौती के लिए कोई मार्जिन है। आस्ति देनदारी समिति की इसी महीने बैठक होगी जिसमें इस पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने दिल के मरीजों का रखा ख्याल, कोरोनरी स्टेंट की कीमतें 85 फीसदी तक घटाईं
REC का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़ा
- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (REC) का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 28.07 प्रतिशत बढ़कर 1754.4 करोड़ रुपए हो गया।
- कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1369.86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
- आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 6.17 प्रतिशत घटकर 5,646.35 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल 6017.95 करोड़ रुपए थी।
- कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आय में कमी के बावजूद शुद्ध लाभ बढ़ना इस बात का संकेत है कि अन्य आय बढ़ी है।
यह भी पढ़ें : फ्रीज हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, अगर 28 फरवरी तक जमा नहीं कराया PAN या फॉर्म-60
तीसरी तिमाही में सन फार्मा का मुनाफा पांच फीसदी बढ़ा
- दवा कंपनी सन फार्मा का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तीसरी तिमाही में 4.72 प्रतिशत घटकर 1,471.82 करोड़ रुपए रह गया।
- सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज द्वारा बांबे स्टॉक एक्सचेंज को भेजी जानकारी के मुताबिक एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 1,544.85 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
- कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में कुल 7,912.66 करोड़ रुपए का कारोबार किया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 7,122.31 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।