A
Hindi News पैसा बिज़नेस बैंक अधिकारियों के कारण बढ़ा नोटबंदी का संकट, पनगढ़िया ने की आरबीआई की तारीफ

बैंक अधिकारियों के कारण बढ़ा नोटबंदी का संकट, पनगढ़िया ने की आरबीआई की तारीफ

नोटबंदी का संकट बैंक अधिकारियों की वजह से बढ़ा। नोटबंदी को योजना के मुताबिक लागू नहीं हो पाने के पीछे बैंक अधिकारियों की भूमिका थी।

बैंक अधिकारियों के कारण बढ़ा नोटबंदी का संकट, पनगढ़िया ने की आरबीआई की तारीफ- India TV Paisa बैंक अधिकारियों के कारण बढ़ा नोटबंदी का संकट, पनगढ़िया ने की आरबीआई की तारीफ

न्यूयॉर्क। देश में नोटबंदी का संकट बैंक अधिकारियों की वजह से बढ़ा। नोटबंदी को योजना के मुताबिक लागू नहीं हो पाने के पीछे बैंक अधिकारियों की भूमिका थी, जिन्होंने अपनी भूमिका उस तरीके से नहीं निभाई, जिस तरीके से उन्हें निभाना था। साथ ही यह इतने बड़े पैमाने पर हुआ, जो प्रत्याशित नहीं था। यह बात नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कही।

  • उन्होंने 500 रुपए और 1,000 रुपए की नोटबंदी का यह कहते हुए बचाव किया कि यह काला धन से लड़ने और मुद्रा के डिजिटीकरण से परिचित कराने के लिए किया गया था।
  • उन्होंने कहा, इसने बेहद मजबूत संकेत भेजा था कि सरकार काले धन से लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध है।
  • उन्होंने यह बात यहां कोलंबिया विश्वविद्यालय में आयोजित भारत की आर्थिक नीति और प्रदर्शन व्याख्यान के बाद विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए कही।
  • उन्होंने कहा, यह एक विशाल कार्रवाई थी, जो लोग आरबीआई की आलोचना कर रहे हैं, वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि देश में नोटबंदी लागू करना कितना विशाल काम था।
  • उन्होंने आरबीआई की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने नवंबर में वैश्विक स्तर पर दो बड़ी घटनाओं के बावजूद रुपए की विनिमय दर स्थिर रखने में सफलता पाई।
  • ये दो घटनाएं हैं- ब्रेक्सिट और डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति चुना जाना।
  • इन दोनों घटनाओं ने ज्यादातर विकासशील देशों पर उल्टा प्रभाव डाला है।

Latest Business News