A
Hindi News पैसा बिज़नेस डेलॉयट ने कारोबारियों के लिए शुरू किए जीएसटी तैयारी कार्यक्रम, ऑनलाइन दी जाएगी ट्रेनिंग

डेलॉयट ने कारोबारियों के लिए शुरू किए जीएसटी तैयारी कार्यक्रम, ऑनलाइन दी जाएगी ट्रेनिंग

डेलॉयट ने उद्यमियों और कारोबारियों के लिए जीएसटी व्यवस्था को समझने के वास्ते कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से पढ़ाया जाने वाला एक कार्यक्रम तैयार किया है।

डेलॉयट ने कारोबारियों के लिए शुरू किए जीएसटी तैयारी कार्यक्रम, ऑनलाइन दी जाएगी ट्रेनिंग- India TV Paisa डेलॉयट ने कारोबारियों के लिए शुरू किए जीएसटी तैयारी कार्यक्रम, ऑनलाइन दी जाएगी ट्रेनिंग

डेलॉयट हेस्किंस एंड सेल्स के एलएलपी भागीदार प्रशांत देशपांडे ने कहा कि विभिन्न पक्षकारों के लिए इसमें चार खास तरह के ई-लर्निंग प्रारूप तैयार किये गए हैं। उद्योगपति हों, खरीदारी करने वाली टीम हो या फिर माल की बिक्री और वितरण करने वाली टीम इन सभी के लिए इसमें खास तरह के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इस टीम में लेखा कार्य करने वाले, वित्त, कानून और कर टीम आदि शामिल हैं। इससे कंपनियों को डेलॉयट के वैश्विक अप्रत्यक्ष कर विशेषज्ञों के नेटवर्क के व्यावहारिक अनुभव का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

Latest Business News