A
Hindi News पैसा बिज़नेस Dell EMC करेगी भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश, बढ़ाएगी अपना मैन्‍यूफैक्‍चरिंग बेस

Dell EMC करेगी भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश, बढ़ाएगी अपना मैन्‍यूफैक्‍चरिंग बेस

भारत में अपना टर्नओवर बढ़ाकर 3 अरब डॉलर करने के लिए आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोवाइडर Dell EMC ने यहां एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

Dell EMC करेगी भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश, बढ़ाएगी अपना मैन्‍यूफैक्‍चरिंग बेस- India TV Paisa Dell EMC करेगी भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश, बढ़ाएगी अपना मैन्‍यूफैक्‍चरिंग बेस

नई दिल्‍ली। भारत में अपना टर्नओवर बढ़ाकर 3 अरब डॉलर करने के लिए आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोवाइडर Dell EMC ने यहां एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी यहां पुणे में अपना प्रोडक्‍ट डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करेगी।

डेल ईएमसी का चेन्‍नई के श्रीपेरुंबदूर में एक मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट है। कंपनी ने पिछले महीने इस फैक्‍ट्री से 1 करोड़वा प्रोडक्‍ट बेचा है। हालांकि सिंह ने सरकार की मौजूदा नीतियों और सार्वजनिक खरीद की मौजूदा बोली प्रक्रिया पर अपनी चिंता जताई। उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए सुरक्षा बढ़ाना एक जरूरत है।

सिंह ने जीएसटी रेट पर कहा कि सुरक्षा उपकरणों को 28 प्रतिशत स्‍लैब में रखा गया है, ऐसे में अगर आप सुरक्षा बढ़ाने पर ध्‍यान केंद्रित करते हैं तो आपको इस दर में बदलाव करना होगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार को घरेलू इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मार्केट साइज और उसकी मांग को देखना चाहिए, जिसको आयात के जरिये पूरा किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि सरकार को भारत में डेल ईएमसी जैसी ओरिजनल इक्विपमेंट निर्माताओं को भी लाभ देना चाहिए, जिससे लोकल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग ईकोसिस्‍टम को बढ़ावा दिया जा सके।

Latest Business News