A
Hindi News पैसा बिज़नेस मार्च के बाद फिर लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला, सड़कों पर उतरेंगी 3,000 अतिरिक्त बसें

मार्च के बाद फिर लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला, सड़कों पर उतरेंगी 3,000 अतिरिक्त बसें

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, ऑड-ईवन फॉर्मूला को मार्च के बाद फिर से लागू किया जा सकता है। इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी की जरूरत है।

मार्च के बाद फिर लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला, सड़कों पर उतरेंगी 3,000 अतिरिक्त बसें- India TV Paisa मार्च के बाद फिर लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला, सड़कों पर उतरेंगी 3,000 अतिरिक्त बसें

नई दि‍ल्ली। प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला दिल्ली में लागू कर सकती है। शनिवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, ऑड-ईवन फॉर्मूले को मार्च के बाद फिर से लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी की जरूरत है। राय ने कहा, ‘मार्च के बाद ऑड-ईवन फॉर्मूले को अमल में लाया जा सकता है। हालांकि, 1-15 जनवरी के बीच लागू किए गए इस फॉर्मूले से दिल्ली में प्रदूषण कितना कम हुआ, इसका जबाव किसी के पास नहीं है।

साल के अंत तक सड़कों पर दौड़ेगी 3000 अतिरिक्त बसें

गोपाल राय ने कहा कि साल के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर अतिरिक्त 3,000 उतारी जाएंगी। इनमें से 1,000 बसों में वाई-फाई, बोतलबंद पानी, पत्रिकाएं और अधिक आरामदायक बैठने की व्यवस्था होगी। इन बसों की सभी सीटें भर जाने के बाद यात्रियों को इसमें बैठने की अनुमति नहीं होगी। इन बसों में टिकट की पूर्व बुकिंग की भी व्यवस्था होगी। मंत्री ने कहा कि इन बसों में टिकट का किराया सामान्य डीटीसी और क्लस्टर बसों की तुलना में अधिक होगा।

अगले महीने पारित होगा आदेश

राय ने कहा, ‘हम अगले महीने कैबिनेट की बैठक में आदेश पारित करेंगे। ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स को बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ये बसें अक्टूबर से चालू हो जाएंगी।’ दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 4700 बसें और पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर 1300 ‘क्लस्टर बसें’ सड़कों पर दौड़ रही हैं।

Latest Business News