A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए रोजगार सृजन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली अव्वल, दूसरे नंबर पर बेंगलुरु

नए रोजगार सृजन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली अव्वल, दूसरे नंबर पर बेंगलुरु

दिल्ली जनवरी-मार्च में आठ बड़े शहरों में मुकाबले के बाद रोजगार पैदा करने वाले शीर्ष शहर के रूप में उभरी है और इस दौरान 2.6 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित हुए।

नए रोजगार सृजन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली अव्वल, दूसरे नंबर पर है बेंगलुरु- India TV Paisa नए रोजगार सृजन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली अव्वल, दूसरे नंबर पर है बेंगलुरु

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली जनवरी-मार्च में आठ बड़े शहरों में मुकाबले के बाद रोजगार पैदा करने वाले शीर्ष शहर के रूप में उभरी है और इस दौरान 2.6 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित हुए। उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। देश के आठ बड़े शहरों में कुल 8.5 लाख रोजगार सृजित हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली 2.6 लाख नए रोजगार सृजित कर शीर्ष शहर के रूप में उभरी है। उसके बाद क्रमश: बेंगलुरु,  (1.9 लाख करोड़), मुंबई (1.5 लाख करोड़), चेन्नई (82,200) तथा हैदराबाद (60,000) का स्थान है। करीब 88.9 नए रोजगार इन पांच शहरों में रिकॉर्ड किए गए।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध क्षेत्र से 61.1 फीसदी रोजगार सृजित हुए। उसके बाद नए रोजगार सृजित करने में क्रमश: सेवा (18.5 फीसदी), विनिर्माण (8.4 फीसदी), बैंकिंग वित्तीय सेवा एवं बीमा (7.2 फीसदी) तथा निर्माण एवं जमीन जायदाद (3.1 फीसदी) का स्थान रहा। एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा, शीर्ष महानगरों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का रोजगार सृजन में सर्वाधिक 30.1 फीसदी योगदान है। वहीं बेंगलुरु का 23.4 फीसदी जबकि मुंबई का 18.6 फीसदी है।

यह भी पढ़ें- भर्ती हुए लेकिन काम पर नहीं रखे गए छात्रों को फ्लिपकार्ट देगी 1.50 लाख रुपए अतिरिक्त बोनस

यह भी पढ़ें- सरकार को आधारभूत क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद, चार करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

Latest Business News