A
Hindi News पैसा बिज़नेस यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आपकी जेब से गिरे 8 महीनें में 43 लाख रुपए और 283 मोबाइल

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आपकी जेब से गिरे 8 महीनें में 43 लाख रुपए और 283 मोबाइल

दिल्‍ली मेट्रो रेल नेटवर्क के लॉस्‍ट एंड फाउंड डाटा के मुताबिक इस साल अगस्‍त तक यात्रियों द्वारा मेट्रो में छोड़ा गया कुल 43 लाख रुपए नगद बरामद हुआ है।

Lost & Found: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आपकी जेब से गिरे 8 महीने में 43 लाख रुपए और 283 मोबाइल- India TV Paisa Lost & Found: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आपकी जेब से गिरे 8 महीने में 43 लाख रुपए और 283 मोबाइल

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली मेट्रो रेल नेटवर्क के लॉस्‍ट एंड फाउंड डाटा के मुताबिक इस साल अगस्‍त तक यात्रियों द्वारा मेट्रो में छोड़ा गया कुल 43 लाख रुपए नगद, 283 मोबाइल फोन और 79 लैपटॉप समेत कई अन्‍य कीमती सामान बरामद हुआ है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मेट्रो में यात्रियों द्वारा छोड़ी गई और बाद में रेल अधिकारियों द्वारा बरामद की गई नगद राशि का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले पूरे साल में मेट्रो में 18.80 लाख रुपए नगदी बरामद हुई थी। यह राशि यात्रियों को वापस भी कर दी गई है।

मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल सीआईएसएफ की ओर से तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से अगस्‍त के दौरान 43,18,155 रुपए समेत, करीब 26,000 रुपए से अधिक की विदेशी मुद्रा और 40.85 लाख के बैंक चेक व ड्राफ्ट उनके कर्मियों ने बरामद किए हैं। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो से 79 लैपटॉप, 283 मोबाइल फोन, सोने के 23 आभूषण, 63 घड़ियां, नौ कैमरे और कई टैबलेट फोन भी बरामद किए गए हैं।

तस्वीरों में देखिए मेट्रीनो

Metrino

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दिल्‍ली मेट्रो में यह मामले लॉस्‍ट एंड फाउंड विभाग को सौंपे जाते हैं। ऐसे मामले दिल्‍ली मेट्रो के स्‍टेशनों पर रोजाना ही होते हैं। सीआईएसएफ के जवान ऐसे सामान की प्राप्‍ती के बाद उसकी जांच करते हैं और उसे बाद में स्‍टेंशन कंट्रोलर को सौंप देते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अधिकांश मामलों में जिन लोगों का सामान छूट जाता है, वो स्‍टेशन कंट्रोलर से संपर्क करते हैं। सत्‍यापन के बाद उन्‍हें उनका सामान वापस कर दिया जाता है।

पिछले पूरे साल में 16,000 रुपए की विदेशी मुद्रा और 1.93 लाख रुपए के बैंक चेक व ड्राफ्ट बरामद हुए थे। इसके अलावा 108 लैपटॉप, 26 सोने के गहने, 37 कैमरा, 60 घडि़यां, 313 मोबाइल फोन, 14 टैबलेट फोन और आधा दर्जन आई-पॉड बरामद किए गए थे। दिल्‍ली मेट्रो नेटवर्क के दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में लगभग 150 स्टेशन हैं और लगभग 26 लाख लोग रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं।

Latest Business News