A
Hindi News पैसा बिज़नेस ट्रेडमार्क विवाद : दिल्‍ली उच्च न्यायालय ने Intex को एक्वा ब्रांड मोबाइल बेचने की दी अनुमति

ट्रेडमार्क विवाद : दिल्‍ली उच्च न्यायालय ने Intex को एक्वा ब्रांड मोबाइल बेचने की दी अनुमति

दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रमुख मोबाइल फोन कंपनी Intex को स्थानीय बाजार में अपने एक्वा ब्रांड हैंडसेट तथा एक्सेसरीज बेचने की अनुमति दे दी है।

ट्रेडमार्क विवाद : दिल्‍ली उच्च न्यायालय ने Intex को एक्वा ब्रांड मोबाइल बेचने की दी अनुमति- India TV Paisa ट्रेडमार्क विवाद : दिल्‍ली उच्च न्यायालय ने Intex को एक्वा ब्रांड मोबाइल बेचने की दी अनुमति

नई दिल्ली दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रमुख मोबाइल फोन कंपनी Intex को स्थानीय बाजार में अपने एक्वा ब्रांड हैंडसेट तथा एक्सेसरीज बेचने की अनुमति दे दी है।

न्यायमूर्ति बीडी अहमद तथा न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की पीठ ने एकल न्यायाधीश के अंतरिम आदेश को खारिज करते हुए यह फैसला दिया। न्यायाधीश ने अपने आदेश में Intex की प्रतिद्वंद्वी एजेड टेक की ट्रेडमार्क उल्लंघन की याचिका पर एक्वा हैंडसेट और एक्सेसरीज की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यह भी पढ़ें :BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 2018 से कंपनी शुरू करेगी 4G सर्विस

उच्‍च न्‍यायालय की पीठ ने कहा कि

हमारा मानना है कि एजेड टेक ने प्रथम दृष्ट्या अपने पक्ष में मामला नहीं दिया है। इसके अलावा यदि इस फैसले को जारी रखा जाता है तो इससे Intex को नुकसान होगा।

न्‍यायालय ने कहा एजेड टेक ने नहीं बरती ईमानदारी

  • इसके अलावा पीठ ने कहा कि एजेड टेक ने इस मामले में ईमानदारी नहीं बरती है।
  • खंडपीठ का यह आदेश एकल न्यायाधीश के दिसंबर के आदेश को चुनौती देने वाली Intex की याचिका पर आया है।
  • एजेड टेक ने 2013 में Intex पर ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एकल जज के समक्ष अपील की थी।

यह भी पढ़ें :एयरटेल के बाद अब आइडिया ने खत्म की डोमेस्टिक रोमिंग, इनकमिंग कॉल्‍स के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज

एजेड टेक ने दी थी यह दलील

  • एजेड का कहना था कि Intex द्वारा उसी के समान के एक्वा ट्रेडमार्क के हैंडसेट की बिक्री से उपभोक्ताओं को असमंजस हो रहा है।
  • एजेड टेक ने अपनी याचिका में दावा किया था कि वह भारत में 2009 से एक्वा ट्रेडमार्क के मोबाइल हैंडसेट बेच रही है और उसने ईयर फोन, मोबाइल चार्जर, यूएसबी केबल और बैटरी के बाजार में उतरकर अपने कारोबार का विस्तार किया है।
  • उसने आरोप लगाया था कि Intex ने 2012 से उसी के तरह के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर हैंडसेट बेचना शुरू किया है।
  • Intex ने एकल न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी थी।

Latest Business News