खादी प्राकृतिक पेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानिये कैसे दिया जा रहा धोखा
इसी साल जनवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पेंट को लॉन्च किया था, जिसके बाद इस पेंट की लगातार मांग बढ रही है।
नई दिल्ली। इसी साल लॉन्च हुए खादी प्राकृतिक पेंट की मांग बढ़ने के साथ ही इसे लेकर धोखाधड़ी भी शुरू हो गयी है। आज दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसे ही एक मामले में गाजियाबाद स्थित कंपनी पर कार्रवाई की है। हाईकोर्ट ने इस कंपनी पर खादी नाम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, वहीं इसी नाम से चल रही वेबसाइट और फेसबुक अकाउंट को बंद करने का निर्देश दिया है।
कैसा दिया जा रहा ग्राहकों को धोखा
जानकारी के मुताबिक कंपनी खादी प्राकृतिक पेंट नाम से वेबसाइट और फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर रही थी, वहीं पेंट के डिब्बों पर मिलते जुलती पैंकिंग इस्तेमाल की जा रही थी। कंपनी वेबसाइट पर एमएसएमई और भारत सरकार के लोगो का भी इस्तेमाल कर रही थी जिससे लोगों को इसके सरकार से जुड़े होने का भ्रम होता। कोर्ट ने कंपनी को सभी लोगो और खादी नाम को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही खादी और ग्राम उद्योग कमीशन के मुताबिक खादी प्राकृतिक पेंट का उत्पादन या मार्केटिंग किसी अन्य एजेंसी को नहीं दी गयी है।
इसी साल लॉन्च हुआ पेंट
इसी साल जनवरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पेंट को लॉन्च किया था, जिसके बाद इस पेंट की लगातार मांग बढ रही है। बढ़ती मांग को देखते हुए फर्जीवाड़े भी बढ़ गये हैं। खादी के उत्पादों के मांग देखते हुए खादी ब्रांड के नाम का गलत फायदा उठाया जा रहा है। बीते कुछ साल में केवीआईसी ने 1000 से ज्यादा निजी कंपनियों पर ब्रांड के गलत इस्तेमाल को लेकर कानूनी कार्यवाही की है।
क्या है नए पेंट की कीमत
- खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों में उपलब्ध है - डिस्टेंपर पेंट और प्लास्टिक इमल्शन पेंट।
- एक लीटर डिस्टेंपर पेंट की कीमत 120 रुपये होगी
- एक लीटर प्लास्टिक इमल्शन पेंट की कीमत 225 रुपये होगी
क्या है पेंट का खासियत
- पेंट कीमत में सस्ता है और इससे कोई गंध नहीं आती है।
- पेंट पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है
- पेंट सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कैडमियम और अन्य भारी धातुओं से पूरी तरह मुक्त है।
- खादी पेंट फंगसरोधी और जीवाणुरोधी गुणों के साथ है
- पेंट को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है।
- पेंट दुनिया में अपनी तरह का पहला उत्पाद है जो गाय के गोबर पर आधारित है।
- ये पेंट सिर्फ 4 घंटे में सूख जाता है।
- घर के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करता है