देश इस साल आजादी की 75वीं सालगिरह मानाएगा। इस मौके पर दिल्ली की अरविंद केजरवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज पेश हुए दिल्ली के बजट में बड़े आयोजनों की घोषणा की। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कनॉट प्लेस की तर्ज पर 500 स्थानों पर विशालकाय तिरंगे स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली की सरकार ने बजट में 45 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
बजट पेश करते हुए सिसादिया ने इस साल के दिल्ली बजट को देश भक्ति का बजट कहा। उन्ळोंने कहा कि भगत सिंह के जीवन पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है वहीं बाबा साहब आम्बेडकर पर कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के स्कूलों में अब देशभक्ति का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा और हर दिन एक क्लास देशभक्ति की होगी।
दिल्ली का ई-बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात का ऐलान किया कि यूथ फॉर एजुकेशन कार्यक्रम शुरू होगा इसके साथ ही दिल्ली में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे।
सिंगापुर के बराबर होगी प्रतिव्यक्ति आय
मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।
69000 करोड़ का बजट
मनीष सिसोदिया ने कहा-' मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।'
Latest Business News