नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधान सभा में बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में बिजली सब्सिडी जारी रहेगी। इसके लिए 2820 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
दिल्ली सरकार ने नए अस्पतालों के निर्माण के लिए बजट में 724 करोड़ रुपए और मोहल्ला क्लीनिक व पॉलीक्लीनिक की स्थापना के लिए 365 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने बजट में 145 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की है। उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने घोषणा की है कि अगले वित्त वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र को 7704 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल में डिजिटल कक्षाएं होंगी इसके लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
Latest Business News