A
Hindi News पैसा बिज़नेस Delhi Budget 2017: मनीष सिसोदिया ने पेश किया अपना तीसरा बजट, जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

Delhi Budget 2017: मनीष सिसोदिया ने पेश किया अपना तीसरा बजट, जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

देश की राजधानी दिल्ली के डिप्टी ‌सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया सिसोदिया ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया।

Delhi Budget 2017: मनीष सिसोदिया ने पेश किया अपना तीसरा बजट, जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा- India TV Paisa Delhi Budget 2017: मनीष सिसोदिया ने पेश किया अपना तीसरा बजट, जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के डिप्टी ‌सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया सिसोदिया ने बुधवार को विधानसभा में बजट (Delhi Budget) पेश कर दिया है।

बजट हाइलाइट्स

  • दिल्ली से छोटे नगरों की कनेक्टिविटी के लिए ATF पर टैक्स रेट घटाकर 25 फीसदी से 1 फीसदी की गई ताकि पूर्वोत्तर सहित छोटे शहरों के लिए सस्ता हवाई सफर किया जा सके
  • मार्बल के अलावा कोटा स्टोन व अन्य पत्थरों पर टैक्स दर 12.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई।
  • 20 रुपए से अधिक वाले सेनेटरी नैपकिन पर कर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया।
  • GST के कारण कर में तेजी आएगी इसलिए कोई नया कर नहीं लगाया गया है।
  • इस साल किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं। कोई भी कर नहीं बढ़ाया जाएगा।
  • पर्यटन के लिए कुल 119 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
  • समूची दिल्ली में छठ घाट बनाए जाएंगे इसके लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान।
  • 106 करोड़ रुपये पर्यावरण और वन विकास के लिए आवंटित किए गए।

सर्विसेज के लिए

  • बैटरी से चलने वाले वाहनों को सब्सिडी दी जाएगी
  • आवास योजना के लिए 3113 करोड़ रुपयों का आवंटन किया गया
  • 2194 करोड़ रुपये ऊर्जा क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए
  • यमुना नदी के किनारों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए बजीराबाद में 5 किलोमीटर का रिवर फ्रंट बनेगा
  • 10,000 नए ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे

शिक्षा के क्षेत्र में

  • मिड डे स्कूल में उबला अंडा और केला शामिल किया गया है
  • 5 नए स्कूल खोले जाएंगे जो स्कूल ऑफ एक्सिलेंस होंगे और इनमें केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होगी
  • सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के लिए लाइब्रेरी का निर्माण होगा
  • सभी स्कूलों में आर्ट और म्यूजिक क्लास और डांस टीचर रखे जाएंगे।
  • सभी टीचरों को टैबलेट मिलेगा।

गाजीपुर में बनेगी नई मंडी

  • गाजीपुर में मछली और पोल्ट्री बाजार और फूलमंडी की स्थापना की जाएगी
  • सागरपुर में एक अतिरिक्त मंडी खोली जाएगी

सिसोदिया ने इस शेयर के साथ शुरू किया बजट भाषण

  • अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए सिसोदिया ने कहा ‘एक रात को आसमां का, निज़ाम मेरे नाम करदे। मैं सारे तारे उठाकर गरीबों में बांट दूं।

मनीष सिसोदिया का बजट भाषण 

  • दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2015-16 में 2,73,618 रुपए से बढ़कर 2016-17 में 3,03,073 हुई।
  • भारत की जीडीपी में दिल्ली का योगदान 2011-12 में 3.94 से बढ़कर 2016 में 4.08% हुआ।
  • बारापुला फेज-3 और मेट्रो फेज-3 का काम और तेजी से चल रहा है।
  • हमने आधी कीमत पर बिजली, 20000 लीटर मुफ्त पानी देकर जनता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया।
  • दिल्ली में 9 नए वोकेशनल कॉलेज खोले जाने हैं जिनसे उच्च शिक्षा में 2700 सीटें बढ़ेंगी।
  • आप सरकार ने गेस्ट लेक्चररों की सैलरी बढ़ाकर 32000 से 34000 रुपए की।
  • सिसोदिया ने कहा, ईडब्ल्यूएस की 25% आरक्षित कैटिगरी में दाखिले में पारदर्शिता हमारी बड़ी उपलब्धि है।
  • दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक और रैनबसेरों को जोड़ कर बेघरों को मेडिकल सुविधाएं दिलाने की पहल की है।
  • दिल्ली सरकार ने वृद्ध लोगों के लिए पेंशन 1,000 प्रति माह की. दिव्यांगों व विधवाओं के लिए पेंशन 2,500 रुपए किया।
  • 10,000 नए ऑटो परमिट जारी किए जाएंगे।
  • दिल्ली मेट्रो के 582 नए कोच जोड़े जाएंगे।
  • कुल 5736 करोड़ रुपये का प्रावधान केवल स्वास्थ्य के लिए किया गया है।
  • निजी अस्पतालों से टाईअप करके सरकारी अस्पतालों के रोगियों को निजी अस्पताल में रेफर किया जा सकेगा।
  • सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने वालों को 2,000 रुपये का नकद इनाम देगी दिल्ली सरकार।
  • दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अगले साल तक 10,000 बेड बढ़ाए जाएंगे।

एक साल में आधा फीसदी घटी दिल्ली की विकास दर

  • आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, दिल्ली की आर्थिक विकास दर  2016-17 में 8.26 फीसदी रही। जबकि पिछले साल 8.82 फिसदी रही थी।
  • जून में सिसोदिया ने कहा था कि बजट के लिए उनका टारगेट 24 हजार करोड़ रुपए है। यह 2014-15 में सेट किए गए 18,500 करोड़ से 30 फीसदी ज्यादा था।

Latest Business News