मुंबई। भारत में हीरे के आभूषणों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस हीरा कंपनियों की निगाह भारतीय बाजार पर जम चुकी हैं। दुनिया की प्रमुख हीरा कंपनी डी बियर्स को उम्मीद है कि इस साल भारत में उसके सभी ब्रांडों की वृद्धि दर दस प्रतिशत से अधिक रहेगी। कंपनी का मानना है कि भारत के आर्थिक वातावरण में सुधार हा रहा है। इससे कंपनी इस वृद्धि की उम्मीद कर रही है। यह भी पढ़ें : सोने पर दो प्रतिशत विशेष जीएसटी लगाने के पक्ष में सर्राफा कारोबारी, ऊंची दर से कारोबार पर पड़ेगा असर
लुसियर ने कहा, कुल अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार और हमारी मार्केटिंग पहलों की वजह से हम 2017 को लेकर काफी आशान्वित हैं। हम अपने सभी ब्रांडों में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। लुसियर ने कहा कि भारत पालिश किए हीरों का सबसे बड़ा निर्यातक है। ऐसे में उभरते बाजारों में उद्योग को भारी अवसर प्रदान करता है।
Latest Business News