DDA: दिल्ली में सस्ते में खरीदिए मकान, दुकान और ऑफिस, यहां जानिए पूरी डिटेल
DDA housing scheme 2019: अब आपका दिल्ली में अपना मकान, दुकान और ऑफिस का सपना होगा पूरा। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने मॉनसून बोनांजा ऑफर निकाला है।
नई दिल्ली। अब आपका दिल्ली में अपना मकान, दुकान और ऑफिस का सपना पूरा हो सकेगा। दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। DDA ने मॉनसून बोनांजा ऑफर निकाला है, जिसमें 500 से ज्यादा रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल प्लॉट व दुकानों की नीलामी ई-ऑक्शन के जरिए होगी। आपको बाजार भाव से सस्ते में प्रॉपर्टी मिल सकती है। इस बारे में DDA ने विज्ञापन के जरिए जानकारी दी है। आप भी यहां जानिए डीडीए के मॉनसून बोनांजा ऑफर के बारे में सबकुछ।
9 जुलाई से कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आप डीडीए की इस नीलामी में भाग लेना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ई-ऑक्शन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए डीडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। डीडीए की इन संपत्तियों की नीलामी में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 जुलाई से शुरू होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई 2019 (शाम 6 बजे तक) है।
500 से ज्यादा प्लॉटों की होगी नीलामी
DDA पहली बार 500 से ज्यादा प्लॉटों की ऑनलाइन नीलामी (E-Auction) कर रहा है। विज्ञापन के मुताबिक, डीडीए 200 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स, 157 रेजिडेंशियल प्लॉट्स, 72 दुकानें और ऑफिस स्पेस, 27 कमर्शियल प्लॉट्स की नीलामी करेगा। ये सभी को फ्री होल्ड आधार पर नीलाम किया जाएगा। इसके अलावा 50 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट्स, 15 कियोस्क/रेस्टोरेंट्स और 100 मोबाइल टावर्स की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। इन प्रॉपर्टी की लीज होल्ड आधार पर नीलामी होगी।
कितनी प्रॉपर्टी और कब-कब होगी नीमाली- 25 जुलाई 2019 को 157 रेजिडेंशियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड) की ऑनलाइन नीलामी होगी।
- 26 जुलाई 2019 को 50 इंस्टीट्यूशनल और 27 कमर्शियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड) के लिए ई-ऑक्शन होगा।
- 27 जुलाई 2019 को 200 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स (फ्री होल्ड) की नीलामी होगी।
- 29 जुलाई 2019 को वहीं 100 मोबाइल टॉवर (लाइसेंस प्रॉपर्टी), 72 दुकानें या ऑफिस स्पेस (फ्री होल्ड), 15 कियोस्क/रेस्टोरेंट्स (लाइसेंस प्रॉपर्टी), 50 इंस्टीट्यूशनल प्लॉट (लीज होल्ड) की नीलामी होगी।
ई-नीलामी में भाग लेने के लिए पार्टिसिपेंट को अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) जमा करवानी होगी। KYC की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करना होगा। डिजिटल सिग्नेचर जरूरी होगा। अगर आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो मान्य एजेंसी में जाकर अपना डिजिटल सिग्नेचर ले सकते हैं। डीडीए ऑफिस या फिर नागरिक सुविधा केंद्र पर EMD और KYC डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद ई-नीलामी करने वालों की ओर से बिडर्स के ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा, जिसके जरिए नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।
यहां कर सकते हैं संपर्कDDA की इस ई-नीलामी से जुड़ी किसी जानकारी के लिए इन फोन नंबर- 011-49424365/8800991846/8800378610 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कार्यदिवसों में फोन कर सकते हैं। इसके अलावा DDA की टोल फ्री नंबर 1800110332 पर भी जानकारी ले सकतें है। वहीं twhelpdesk831@gmail.com और twhelpdesk603@gmail.com पर मेल के जरिए भी नीलामी की पूरी जानकारी ली जा सकती है। DDA की वेबसाइट https://dda.org.in/ पर सारी जानकारी मिल जाएगी।