नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक DCB बैंक ने जून के लिए अपनी कोष की सीमांत लागत पर आधारित रिण ब्याज दर एमसीएलआर में 0.15 से 0.53 फीसदी तक की कटौती की है। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि उसने अपनी आधार दर में भी 0.20 प्रतिशत की कटौती की है। यह 10.64 प्रतिशत से घटकर 10.44 प्रतिशत हो गई है। यह भी पढ़े: RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, SLR 0.50 फीसदी घटाकर 20 फीसदी किया
10 जून से लागू होंगी नई दरें
इस कटौती के बाद बैंक के छह माह और एक वर्ष की अवधि के रिण की ब्याज दर क्रमश: 9.52 प्रतिशत और 9.72 प्रतिशत हो गई है। यह दर 10 जून से प्रभावी होंगी। बैंक हर महीने अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित रिण ब्याज दर को संशोधित करते हैं।यह भी पढ़े: मोबाइल नंबर की तरह बैंक एकाउंट के लिए भी शुरू हो पोर्टेबिलिटी, RBI डिप्टी गवर्नर ने दिया सुझाव
15,000 लेनदेन प्रति सेकेंड करने के लिए एसबीआई तैयार
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई अब प्रति सेकेंड 15,000 लेनदेन करने के लिए तैयार है, उसका मौजूदा उपयोगत 4,600 लेनदेन प्रति सेकेंड है। एसबीआई ने अपने पांच सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के अपने में एक अप्रैल से प्रभावी विलय के बाद अपनी परिचालन अवसंरचना को मजबूत किया है। बैंक की 2016-17 की सालाना रपट में कहा गया है कि कारोबारी दृष्टि से इस विलय के बाद बैंक को दीर्घावधि बहुत फायदे होंगे। यह भी पढ़े: एक साल में बैंकिंग म्यूचुअल फंड्स में मिले 60% के बड़े रिटर्न, आपके पास भी है मौका
Latest Business News