A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता

GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता

घरेलू रसोई गैस (LPG) नोट बुक, खाना रखने वाली एल्युमीनियम फॉयल, अगरबती, अन्य कई रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं 1 जुलाई से GST लागू होने के बाद सस्ती हो जाएंगी।

GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता- India TV Paisa GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता

नई दिल्ली। घरेलू रसोई गैस (LPG) नोट बुक, खाना रखने वाली एल्युमीनियम फॉयल, इंसुलिन, अगरबाी और अन्य कई रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं एक जुलाई से माल एवं सेवाकर (GST) के लागू होने के बाद सस्ती हो जाएंगी। वित्र मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा विभिन्न आपूर्ती वस्तुओं की मान्य सूची पर जीएसटी के बाद टैक्स मौजूदा अप्रत्यक्ष करों के योग से कम होगा। यह भी पढ़े: GST Effect : बजाज ने मोटरसाइकिल की कीमतें 4,500 रुपए तक घटाई, 1 जुलाई से पहले ही कंपनी ने दिया तोहफा

सस्ते होंगे ये सभी प्रोडक्ट्स

दूध का पाउडर, दही, छाछ, बिना ब्रांड का प्राकृतिक शहद, डेरी स्प्रैड, चीज, मसाले, चाय, गेहूं, चावल, आटा, मूंगफली का तेल, पाम तेल, सूरजमुखी का तेल, नारियल तेल, सरसों का तेल, चीनी, खजूर का गुड़, पास्ता, मैकरॉनी, नूडल्स, फल एवं सब्जियां इत्यादि भी एक जुलाई से सस्ती हो जाएंगी।यह भी पढ़े: GST Effect : कार खरीदने का है सुनहरा अवसर, कंपनियां दे रहीं 2.5 लाख रुपए तक के डिस्काउंट

क्यों होंगे सस्ते

केंद्र और राज्य सरकार फिलहाल  विभिन्न तरह के अप्रत्यक्ष कर लेते हैं लेकिन जीएसटी में यह कर अधिकतर वस्तुओं पर कम होने से इन प्रोडक्ट्स के दाम कम हो सकते है।  दामों में कमी आने की संभावना है।यह भी पढ़ें : GST से पहले रिटेल कंपनियों ने गारमेंट्स पर शुरू की महासेल, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

GST से पहले सस्ती हुई बाइक

बजाज ऑटो ने GST से होने वाले अनुमानित लाभ का फायदा ग्राहकों को देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 4,500 रुपए तक कटौती की घोषणा की है। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) के 1 जुलाई से क्रियान्वयन से अधिकतर राज्यों में मोटरसाइकिल पर कर की दर कम होगी। हालांकि, प्रत्येक राज्य में लाभ अलग होगा और विभिन्न मोटरसाइकिल मॉडल पर भी यह अलग होगा।यह भी पढ़ें : पेट्रोल के बाद अब CNG के दाम भी होंगे रोजाना तय, कंपनियां कर रही नई योजना पर तेजी से काम

Latest Business News