A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q3 Results: डाबर इंडिया को हुआ 333 करोड़ का मुनाफा, जेएसडब्ल्यू स्टील का लाभ दोगुना बढ़ा

Q3 Results: डाबर इंडिया को हुआ 333 करोड़ का मुनाफा, जेएसडब्ल्यू स्टील का लाभ दोगुना बढ़ा

एफएमसीजी क्षेत्र की घरेलू कंपनी डाबर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 333.05 करोड़ रुपए हो गया।

dabur india- India TV Paisa dabur india

नई दिल्‍ली। एफएमसीजी क्षेत्र की घरेलू कंपनी डाबर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 333.05 करोड़ रुपए हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 294.67 करोड़ रुपए था। 

डाबर इंडिया ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय 2,032.78 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,935.97 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,566.23 करोड़ रुपए से 3.21 प्रतिशत बढ़कर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,616.63 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, समीक्षाधीन अवधि में कंज्यूमर केयर कारोबार से आय 8.59 प्रतिशत बढ़कर 1,696.86 करोड़ रुपए हो गई, जो कि 2016-17 की दिसंबर तिमाही में 1,562.52 करोड़ रुपए थी। 
 

जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ दोगुना हुआ  

जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1,774 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 716 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 17,903 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,345 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 15,785 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 14,280 करोड़ रुपए रहा था। 

पीवीआर का मुनाफा 27.8 प्रतिशत बढ़ा 

मल्टीप्लेक्स परिचालित करने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 28.28 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 22.12 करोड़ रुपए की तुलना में 27.84 प्रतिशत अधिक है। 

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 513.49 करोड़ रुपए की तुलना में 7.12 प्रतिशत बढ़कर 550.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। पीवीआर 51 शहरों में 132 मल्टीप्लेक्स चलाती है। इनमें 612 स्‍क्रीन हैं। 

Latest Business News