A
Hindi News पैसा बिज़नेस रतन टाटा ने कहा ग्रुप में साइरस मिस्‍त्री की उपस्थिति से पैदा होगा खलल, कामकाज पर पड़ सकता है बुरा असर

रतन टाटा ने कहा ग्रुप में साइरस मिस्‍त्री की उपस्थिति से पैदा होगा खलल, कामकाज पर पड़ सकता है बुरा असर

टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने शेयरधारकों से कहा कि उनके निदेशक मंडल में साइरस मिस्त्री के बने रहना उनमें खलल पैदा करने वाला होगा

रतन टाटा ने कहा ग्रुप में साइरस मिस्‍त्री की उपस्थिति से पैदा होगा खलल, कामकाज पर पड़ सकता है बुरा असर- India TV Paisa रतन टाटा ने कहा ग्रुप में साइरस मिस्‍त्री की उपस्थिति से पैदा होगा खलल, कामकाज पर पड़ सकता है बुरा असर

मुंबई। टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार को समूह की कंपनियों के शेयरधारकों से कहा कि उनके निदेशक मंडल में साइरस मिस्त्री के बने रहना उनमें खलल पैदा करने वाला होगा, जिसका इन कंपनियों के कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है।

रतन टाटा ने यह बात ऐसे समय में कही है जबकि समूह की छह प्रमुख कपंनियों के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठकें होने वाली हैं, जिनमें मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा।

  • टाटा संस के चेयरमैन पद से मिस्त्री को अक्‍टूबर में अचानक हटा दिया गया था और उनकी जगह पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को अंतरिम चेयमैन बनाया गया है।
  • रतन टाटा ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में मिस्त्री को निदेशक पद से हटाने के लिए टाटा संस द्वारा लाए गए विशेष प्रस्ताव पर शेयरधारकों से समर्थन मांगा है।
  • टाटा ने कहा है कि टाटा संस ने मिस्त्री और टाटा समूह का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर विश्वास खो दिया था, इसलिए उन्हें चेयरमैन के पद से हटाया गया।
  • उन्होंने कहा है कि टाटा संस ने साइरस मिस्त्री को हटाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उनके साथ रिश्ते खराब होते जा रहे थे और इनको ठीक करने के प्रयासों को नजरअंदाज किया गया।
  • रतन टाटा ने कहा है कि मिस्त्री को समूह की विभिन्न कंपनियों में निदेशक केवल इसीलिए बनाया गया था क्योंकि वे टाटा संस के चेयरमैन हैं।
  • उन्होंने कहा है, उनके लिए सही कदम यही होता कि वे निदेशक पद से इस्तीफा दे देते।
  • चूंकि उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो कंपनियों के निदेशक मंडल में मिस्त्री के बने रहने का प्रभाव खलल पैदा करने वाला होगा, जिसका इन कंपनियों के कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है, खास कर इसलिए क्योंकि प्राथमिक प्रवर्तक टाटा संस का वह खुला विरोध कर रहे हैं।

Latest Business News