A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिल्‍डर्स घटाएं अपनी निर्माण लागत, डॉलर में कर्ज लेने को दें प्राथमिकता

बिल्‍डर्स घटाएं अपनी निर्माण लागत, डॉलर में कर्ज लेने को दें प्राथमिकता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिल्डरों को निर्माण लागत घटाने तथा ब्याज खर्च कम करने के लिए डॉलर में कर्ज लेने की सलाह दी है।

बिल्‍डर्स घटाएं अपनी निर्माण लागत, डॉलर में कर्ज लेने को दें प्राथमिकता: गडकरी- India TV Paisa बिल्‍डर्स घटाएं अपनी निर्माण लागत, डॉलर में कर्ज लेने को दें प्राथमिकता: गडकरी

नई दिल्ली। रियल एस्टेट क्षेत्र में भारी मंदी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिल्डरों को निर्माण लागत घटाने तथा ब्याज खर्च कम करने के लिए डॉलर में कर्ज लेने की सलाह दी है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री गडकरी ने बिल्डरों की संस्था नरेडको के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर लंबित काम अगले 3-4 महीने में शुरू हो जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे 18 किलोमीटर लंबा है। उन्होंने कहा कि आवास क्षेत्र में मांग कमजोर बनी हुई है लेकिन उम्मीद है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद इसमें सुधार होगा।

गडकरी ने कहा कि इस्पात क्षेत्र में भी हालत ज्यादा ठीक नहीं है लेकिन चूंकि सड़क निर्माण से जुड़ी अनेक परियोजनाओं के ठेके हुए हैं इसलिए इस्पात व सीमेंट की मांग बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, देश में ब्याज दरें ऊंची हैं। एक समय था जब ब्याज दरें 6.25 फीसदी तक नीचे थीं। सरकार ब्याज दरों को कम करने के लिए कदम उठा रही है। लेकिन पिछले निचले स्तर तक इन्हें लाने में समय लगेगा।

गडकरी ने मुंबई में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के पास सड़क विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपए के ऋण की याद दिलाते हुए कहा कि यह कर्ज डॉलर में 2.75 फीसदी पर लिया गया। उन्होंने बिल्डरों को भी सलाह दी कि उन्हें भी डॉलर में कर्ज लेना चाहिए। इससे आपकी ब्याज लागत कम होगी और राहत मिलेगी।

Latest Business News