नई दिल्ली। बंद हुए 500 और 1000 के नोटों को नए नोटों में बदलवाने का लोगों का लालच अब भी बरकरार है। इसके लिए वह ऐसे-ऐसे तरीके अपना रहे हैं कि आप सुन कर हैरान रह जाएंगे। हालांकि, इन तरीकों पर सरकार की नजर है और कई लोग पकड़े भी जा चुके हैं।
दरअसल, कुछ लोग कूरियर से चलन से बाहर हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट अपने रिश्तेदारों को विदेश भेज रहे थे। ऐसे लोगों का प्लान था कि बाद में इसे नए नोटों में बदलवा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि NRIs के लिए पुराने नोटों को बदलवाने की समय-सीमा 30 जून तक है।
यह भी पढ़ें : देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने के कगार पर है RIL, मार्केट कैप हुआ 4.5 लाख करोड़ रुपए
कस्टम्स विभाग की नजर में आया यह मामला
कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने इस संदर्भ में कुछ मामले दर्ज किए है। चलन से बाहर हो चुके नोटों को कूरियर के जरिए विदेश भेजा जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक एक लाख ऐसे नोट पकड़े जा चुके हैं।
झूठ बोलकर विदेश भेज रहे थे नोट
जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट हैं, वे किताब घोषित करते हुए इन्हें विदेश भेजने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोग विदेश में रह रहे अपने रिश्तेदार या दोस्तों की बदौलत इन्हें बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बड़े प्रोजेक्ट को लोन देने के लिए खुलेंगे होलसेल एंड लांग-टर्म फाइनेंस बैंक, RBI ने जारी किया डिस्कशन पेपर
दो मामलों में कूरियर पंजाब से ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जा रहा था और बताया गया था कि उसके भीतर किताब है। ऐसा ही एक कूरियर कोरिया और यूएई के लिए बुक किया गया था जिसके भीतर पुराने नोट भरे थे। अधिकारी ने बताया कि इन कूरियर्ससे अभी तक एक लाख रुपए से अधिक के पुराने नोट जब्त किए जा चुके हैं।
Latest Business News