नई दिल्ली। सीमा शुल्क विभाग ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच 2.14 लाख करोड़ रुपए के आयात को मंजूरी दी और इस दौरान 28,810 करोड़ रुपए का शुल्क वसूल किया। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 23 मार्च से 10 मई के बीच निर्यात व आयात (एक्जिम) व्यापार का विवरण देते हुए कहा कि आयातकों द्वारा 2.90 लाख से अधिक बिल ऑफ एंट्री दाखिल किए गए, जबकि निर्यातकों ने 2.85 लाख शिपिंग बिल दाखिल किए।
सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा, इस अवधि के दौरान 2,14,710 करोड़ रुपए का आयात हुआ, जबकि 28,810 करोड़ रुपए का शुल्क वसूल किया गया। बोर्ड ने कहा कि इस दौरान 2.47 लाख से अधिक निर्यात आदेश (लेट एक्सपोर्ट ऑर्डर) जारी किए गए, जबकि 7,055 करोड़ रुपए का निर्यात लाभ वितरित किया गया।
सीबीआईसी ने नेशनल टेक्नोलॉजी डे हैशटैग के साथ ट्वीट में कहा, सीबीआईसी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लॉकडाउन की अवधि के दौरान कारोबार सुगमता तथा परेशानी मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है। उल्लेखनीय है कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इसे दो बार बढ़ाया जा चुका है।
Latest Business News