A
Hindi News पैसा बिज़नेस बांस पर आयात शुल्क 10% से बढ़ाकर 25%, घरेलू बांस उत्पादकों को मिलेगा फायदा

बांस पर आयात शुल्क 10% से बढ़ाकर 25%, घरेलू बांस उत्पादकों को मिलेगा फायदा

घरेलू बांस के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए के लिए फैसला

<p>custome duty hike </p>- India TV Paisa Image Source : PTI custome duty hike 

नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बांस पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया। इसका मकसद अगरबत्ती बनाने वाली कंपनियों को घरेलू बांस का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगरबत्ती विनिर्माताओं द्वारा आयात किए जाने वाले बांस पर आयात शुल्क तत्काल प्रभाव से 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका मकसद आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्हें घरेलू बांस का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।’’

 

आदेश के मुताबिक व्यापारियों समेत किसी के भी बांस आयात करने पर एक समान दर से 25 प्रतिशत का आयात शुल्क लगेगा। यह कदम स्थानीय बांस किसानों को लाभ प्रदान करेगा। साथ ही अगरबत्ती उत्पादन में लगे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को भी फायदा होगा, क्योंकि पहले केवल बड़े अगरबत्ती विनिर्माता ही कम कीमतों पर बांस का आयात करने में सक्षम थे। बांस पर शुल्क बढ़ाने का फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।

Latest Business News