A
Hindi News पैसा बिज़नेस चालू खाता घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 3.4 अरब डॉलर, पिछली तिमाही के मुकाबले आई कमी

चालू खाता घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 3.4 अरब डॉलर, पिछली तिमाही के मुकाबले आई कमी

देश का चालू खाता घाटा (CAD) वित्‍त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में बढ़कर 3.4 अरब डॉलर रहा है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 0.6 प्रतिशत के बराबर है।

चालू खाता घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 3.4 अरब डॉलर, पिछली तिमाही के मुकाबले आई कमी- India TV Paisa चालू खाता घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 3.4 अरब डॉलर, पिछली तिमाही के मुकाबले आई कमी

मुंबई देश का चालू खाता घाटा (CAD) वित्‍त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में बढ़कर 3.4 अरब डॉलर रहा है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 0.6 प्रतिशत के बराबर है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष यानि 2015-16 की इसी अवधि में यह 0.3 अरब डॉलर था। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को आंकड़े जारी किए हैं। हालांकि, पिछली तिमाही के आधार पर इसमें गिरावट देखी गई है। वित्‍त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में CAD 8 अरब डॉलर था। चालू खाते के घाटे से आशय विदेशी मुद्रा की आय और व्यय में अंतर है।

यह भी पढ़ें : 16 जून सुबह 6 बजे से पेट्रोल 1.12 रुपए और डीजल 1.24 रुपए प्रति लीटर मिलेगा सस्‍ता, अब रोज बदलेंगी कीमतें

रिजर्व बैंक ने कहा है कि,

सालाना आधार पर चालू खाता घाटा बढ़ना देश के ऊंचे व्यापार घाटे को दिखाता है जो 29.7 अरब डॉलर रहा है।

पूरे वित्‍त वर्ष 2016-17 के लिए भुगतान संतुलन 21.6 अरब डॉलर रहा जबकि चौथी तिमाही में यह 7.31 अरब डॉलर रहा है। वित्‍त वर्ष 2016-17 के लिए चालू खाता घाटज्ञ में गिरावट आई है जो GDP का 0.7 प्रतिशत रहा है जबकि 2015-16 में यह GDP का 1.1 प्रतिशत था। आलोच्य अवधि में कुल व्यापार घाटा घटकर 112.4 अरब डॉलर रहा है जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष 2015-16 में 130.1 अरब डॉलर था।

यह भी पढ़ें : Google ने Apple के इंजीनियर मनु गुलाटी को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाएंगे आइफोन को टक्कर देना वला नया पिक्सल

Latest Business News