नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार के कारोबार के दौरान कच्चे तेल की वायदा कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। कीमतों में तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद आई है जिसके मुताबिक रूस और सऊदी अरब तेल उत्पादन घटाने पर कोई समझौता कर सकते हैं। वहीं सऊदी अरब के सरकारी मीडिया से आई रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब जल्द ही तेल कीमतों को लेकर आपातकालीन बैठक बुला सकता है।
ट्रंप ने कहा है कि उन्होने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से बात की है, और उम्मीद है कि सऊदी अरब और रूस तेल कीमतों को नियंत्रित करने के लिए उत्पादन घटाने पर सहमत हो सकते हैं।
खबरे आने के बाद तेल कीमतों में तेज बढ़त देखने को मिली । ब्रेंट क्रूड की जून वायदा कीमतें 23 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 30 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई। वहीं डब्लूटीआई क्रूड की मई वायदा कीमतें 24 फीसदी बढ़कर 25 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई।
Latest Business News