No one knows: क्रूड ऑयल की कीमतों पर बढ़ता कंफ्यूजन, तेजी-मंदी पर बटे एक्सपर्ट्स
क्रूड ऑयल की कीमतें आने वाले दिनों में किस दिशा में जाएंगी, इसको लेकर सभी परेशान हैं। बड़े बैंक हों या फिर रिसर्च फर्म सभी इसको लेकर पसोपेश में हैं।
नई दिल्ली। क्रूड को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। क्रूड ऑयल की कीमतें आने वाले दिनों में किस दिशा में जाएंगी, इसका सही मायने में किसी को नहीं पता है। दुनिया के बड़े बैंक हों या फिर रिसर्च फर्म सभी इसको लेकर पसोपेश में हैं। इन सबके बीच फरवरी के शुरुआत में आई क्रूड में तेजी गायब होती नजर आ रही है और एक बार फिर गोल्डमैन सैक्स ने इसके 20 डॉलर प्रति बैरल तक जाने की बात कही है। ऐसे में निवेशकों को कुछ समझ नहीं आ रहा है, यही वजह है कि गिरावट के बावजूद इन्वेस्टर्स क्रूड में पैसा लगा रहे हैं। यूएस कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन के मुताबिक पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल का ओपेन इंट्रेस्ट 497,280 पहुंच गया, जो कि अब तक के इतिहाल में सबसे ज्यादा है। फिलहाल डब्ल्यूटीआई क्रूड 28 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 30 डॉलर प्रति बैरल के पास कारोबार कर रहे हैं।
20 डॉलर के नीचे फिसलेगा क्रूड ऑयल
गोल्डमैन सैक्स ग्रुप के ताजा अनुमान के मुताबिक क्रूड ऑयल की कीमतें 20 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल सकती हैं। गोल्डमैन सैक्स के हेड (कमोडिटी रिसर्च) जेफ करी ने कहा कि कुछ जगहों पर तेल रखने की जगह नहीं है। ऐसे में अगर उत्पादन में कटौती होती है तो भी क्रूड की कीमतों में गिरावट जारी रहेगी। करी के मुताबिक क्रूड की कीमतें अगले 6-9 महीने के दौरान 20 और 40 डॉलर प्रति बैरल के बीच घूमती रहेंगी। जेफ करी ने कहा कि क्रूड भंडारण साइटों पर तेल रखने की जगह समाप्त होने को है। वहीं, 5 फरवरी को खत्म हफ्ते के दौरान अमेरिका में क्रूड की इनवेंट्री 24 लाख बैरल बढ़कर 50.34 करोड़ बैरल पहुंच गई है, जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है।
तेजी-मंदी में फंसे इन्वेस्टर्स जमकर लगा रहे हैं पैसा
क्रूड ऑयल की कीमतें अभी भी मल्टी-ईयर लो पर हैं। इसके बावजूद इन्वेस्टर्स क्रूड में पैसा लगा रहे हैं। यूएस कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन के मुताबिक पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल का ओपेन इंट्रेस्ट 497,280 पहुंच गया, जो कि अब तक के इतिहाल में सबसे ज्यादा है। इस आंकड़े से बाजार के एनालिस्ट भी हैरान हैं। एनालिस्टों के मुताबिक, क्रूड की कीमतों को लेकर अनिश्चितता का माहौल है, ऐसे में आमतौर पर निवेशक इतने बड़े पैमाने पर बाजार में पैसा नहीं लगाते हैं। अगेन कैपिटल एलएलसी के पार्टनर जॉन किल्डफ ने कहा कि क्रूड पर इन्वेस्टर्स दाव लगा रहे हैं, इससे पता चलता है कि इन्वेस्टर्स कीमतों में गिरावट और तेजी दोनों का अनुमान लगा रहे हैं।
वीडियो में देखिए कच्चे तेल की गिरती कीमतों से किसे फायदा और किसे नुकसान
तस्वीरों में देखिए क्रूड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Crude oil
क्रूड किस दिशा जाएगा, लोगों में मतभेद
20 जनवरी को क्रूड की कीमतें 26.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थीं, जो कि 13 साल का सबसे निचला स्तर था। इसके बाद से ही क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी में देरी से डॉलर में गिरावट और ईरान से सप्लाई का शुरू होना गिरावट की ओर इशारा कर रहे हैं। जबकि गिरती कीमतों के चलते ओपेक और गैर-ओपेक देश क्रूड उत्पादन में कटौती कर सकते हैं, इसकी संभावना से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।