A
Hindi News पैसा बिज़नेस सितंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ दर पांच प्रतिशत रही, तीन महीने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

सितंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ दर पांच प्रतिशत रही, तीन महीने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ दर सितंबर में 5 प्रतिशत रही है। यह पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा है। सीमेंट, स्टील और रिफाइनरी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

सितंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ दर पांच प्रतिशत रही, सीमेंट, स्टील और रिफाइनरी ने किया अच्छा प्रदर्शन- India TV Paisa सितंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ दर पांच प्रतिशत रही, सीमेंट, स्टील और रिफाइनरी ने किया अच्छा प्रदर्शन

नई दिल्ली। कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ दर सितंबर में पांच प्रतिशत रही है। यह पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा है। सीमेंट, स्टील और रिफाइनरी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन होने से यह ग्रोथ हासिल हुई है। एक साल पहले इसी माह में इस क्षेत्र में 3.7 फीसदी ग्रोथ हासिल की गई थी। कोर इंडस्ट्री में कोयला, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और बिजली सहित कुल आठ इंडस्ट्री को शामिल किया गया है।

  • कुल औद्योगिक उत्पादन में 38 प्रतिशत का योगदान रखने वाले कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ दर एक महीने पहले अगस्त में 3.2 प्रतिशत रही थी।
  • आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से सितंबर के छह महीनों में बुनिीयादी उद्योगों की कुल वृद्धि 4.6 प्रतिशत रही।
  • जबकि एक साल पहले यह 2.6 प्रतिशत रही थी।
  • सीमेंट, इस्पात और रिफाइनरी उत्पादों की उत्पादन वृद्धि सितंबर 2016 में क्रमश: 5.5 प्रतिशत, 16.3 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत रही।
  • इसी प्रकार उर्वरक और बिजली क्षेत्र में वृद्धि की दर घटकर क्रमश: 2 प्रतिशत और 2.2 प्रतिशत रह गई।
  • इन क्षेत्रों में एक साल पहले वृद्धि क्रमश: 18.3 प्रतिशत और 11.4 प्रतिशत रही थी।
  • कोयला, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन आलोच्य माह के दौरान क्रमश: 5.8 प्रतिशत, 4.1 प्रतिशत औश्र 5.5 प्रतिशत कम हुआ।

Latest Business News