नई दिल्ली। कोयला, कच्चा तेल तथा सीमेंट उत्पादन में गिरावट के चलते आठ कोर सेक्टर की वृद्धि दर अप्रैल में घटकर 2.5 प्रतिशत रही, जो पिछले तीन महीने का निचला स्तर है। आठ इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर- कोयला, कच्चा तेल, नेचूरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली- की वृद्धि दर पिछले साल अप्रैल में 8.7 प्रतिशत थी।
रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट की ग्रोथ अप्रैल में 0.2 प्रतिशत और 4.7 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की समान अवधि में क्रमश: 19.1 प्रतिशत और 14.5 प्रतिशत थी। हालांकि नेचूरल गैस, उर्वरक और स्टील में सकारात्मक ग्रोथ रही। इनका उत्पादन क्रमश: 2 प्रतिशत, 6.2 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढ़ा है।
Latest Business News