नई दिल्ली। क्रूड ऑयल, नेचूरल गैस तथा स्टील उत्पादन में गिरावट से आठ कोर सेक्टर उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर, 2015 में घटकर 0.9 फीसदी पर आ गई, जो दिसंबर-2014 में 3.2 फीसदी थी। आठ कोर सेक्टर उद्योगों में कोयला, क्रूड ऑयल, नेचूरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट तथा बिजली आते हैं। हालांकि, दिसंबर माह के उत्पादन के आंकड़े नवंबर से बेहतर हैं। नवंबर में कोर सेक्टर उद्योगोंे का प्रदर्शन सात महीने में सबसे खराब रहा था। नवंबर में कोर सेक्टर उद्योगों का उत्पादन 1.3 फीसदी घटा था। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में कोर सेक्टर उद्योगों का भारांश करीब 38 फीसदी है।
यह भी पढ़ें
कोर सेक्टर का आउटपुट नंबवर में 1.3 फीसदी घटा, छह माह बाद फिर लौटा निगेटिव जोन में
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में भी कोर सेक्टर उद्योगों की रफ्तार घटी है। इस दौरान कोर सेक्टर उद्योगों की वृद्धि दर 1.9 फीसदी रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ माह में 5.7 फीसदी थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2015 में क्रूड ऑयल, नेचूरल गैस तथा स्टील उत्पादन में गिरावट आई। समीक्षाधीन महीने में क्रूड ऑयल का उत्पादन 4.1 फीसदी, नेचूरल गैस का 6.1 फीसदी तथा स्टील का 4.4 फीसदी घटा है। एक साल पहले समान अवधि में क्रूड ऑयल का उत्पादन 1.4 फीसदी तथा नेचूरल गैस का उत्पादन 2.9 फीसदी घटा था। इस दौरान स्टील उत्पादन स्थिर रहा था।
आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2015 में कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, सीमेंट और बिजली उत्पादन की वृद्धि दर भी घटकर क्रमश: 6.1फीसदी, 2.1 फीसदी, 3.2 फीसदी तथा 2.7 फीसदी पर आ गई, जो दिसंबर- 2014 में क्रमश: 7.5 फीसदी, 6.1 फीसदी, 3.8 फीसदी तथा 4.8 फीसदी रही थी। हालांकि, दिसंबर में उर्वरक उत्पादन 13.1 फीसदी बढ़ा। दिसंबर, 2014 में उर्वरक उत्पादन 1.6 फीसदी घटा था।
Latest Business News