नई दिल्ली। 8 बुनियादी उद्योगों यानि कोर सेक्टर में लगातार दूसरे महीने बढ़त देखने को मिली है। जनवरी के महीने में कोर सेक्टर 2.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है। दिसंबर के महीने में कोर सेक्टर ने 2.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी। वहीं एक साल पहले ये रफ्तार 1.5 फीसदी की थी। कोर सेक्टर में ये बढ़त कोयला उत्पादन में बढ़त की वजह से दर्ज हुई है।
आज आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले कोयला में 8 फीसदी, पेट्रोलियम उत्पादों में 1.9 फीसदी और बिजली उत्पादन में 2.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। स्टील उत्पादन में 2.2 फीसदी और सीमेंट में 5 फीसदी की बढ़त रही है। दूसरी तरफ नैचुरल गैस में 9.1 फीसदी, कच्चे तेल में 5.3 फीसदी और फर्टिलाइजर सेक्टर में 0.1 फीसदी की गिरावट रही है।
कोर सेक्टर में 8 सेक्टर शामिल हैं, जिसमें कोयला, कच्चा तेल, नैचुरल गैस, रिफायनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं। इंडेक्स में सबसे ज्यादा असर रिफायनरी प्रोडक्ट का है जिसके बाद इलेक्ट्रिसिटी, स्टील, कोयला, कच्चा तेल, नैचुरल गैस, सीमेंट और फर्टिलाइजर का असर पड़ता है।
Latest Business News